Wednesday 27 February 2013

Multiple Choice Question


Q. The site of Harappa is located on the bank of river-
A. Ravi
B. Beas
C. Indus
D. Saraswati


Ans-  Harappa is Located on the bank of Ravi river in punjab state while Mohenjodaro is located on the bank of Indus River In Sindh

Q.  A ___ is a set of rules.

A. Link
B. URL
C. Network
D. Protocol

Ans- D. Protocol

Q. The headquarters of Asian Development Bank are located at which among the following places?
[A] Singapore
[B] Manila
[C] Kuala Lumpur
[D]Bangkok

Ans- [B]manilaa philipines

The headquarters of the bank is at 6 ADB Avenue, Mandaluyong City, Metro Manila, Philippines.

Q. What is the total number of bones in the human body?
(A) 108
(B) 196
(C) 206
(D) 336

Ans- (C) 206

Q.National Institute of Aeronautical Engineering is located at
A.Dehradun
B.Lucknow
C.Bangalore
D.Kanpur

Ans-  A.Dehradun

Q.First China War was fought between
A.China and Britain

B.China and France

C.China and Egypt

D.China and Greek


Ans- A.China and Britain


Q.The news agency Reuters belongs to which of the following country?
A.Palestine
B.Yugoslavia
C.Vietnam
D.UK

Ans- D.  UK




Q. Who discovered circulation of blood in human body?
1. Edward Jenner
2. Joseph Lister
3. William Harvey
4. Jonon Esals


Ans-  3. William Harvey




Q. Undavalli Caves are situated in ___________.
a) Andra Pradesh
b) Madhya Pradesh
c) Gujarat
d) Haryana


Ans- a) Andra Pradesh


Q. "My World Within" book written by
(A) A.K.Antoyny
(B) Kapil Sibal
(C) Jaipal Reddy
(D) Manmohan Singh
(E) None of these

Ans- b) Kapil Sibbal

Q. "Which one of the following is not a radioactive element?
(a) Uranium
(b) Radium
(c) Thorium
(d) Cadmium

Ans d) Cadmium

Q.Who authored the famous work 'silent spring'?

A. Arundati roy
B. Hilari mantle
C. Rachel carson
D. Aravinda adiga

Ans c) Rachel carson

Q.  Who wrote 'War and Peace'?

A. Leo Tolstoy
B. Mahatma Gandhi
C. Charles Dickens
D. Kipling

Ans- A) Leo Tolstay




Saturday 23 February 2013

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक जांच सेवाओं की शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-

• राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य 0-8 आयु समूह के बच्चों के जीवन और जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार लाना है। जन्म के


समय होने वाली कमियों , रोगों आदि की जल्द पहचान के जरिए यह किया जाएगा।

• बाल स्वास्थ्य जांच सेवाओं को मौजूदा विद्यालय स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर विकसित किया गया है और प्रत्येक ब्लॉक में


 तैनात समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य टीमों के जरिए इसे मुहैया कराया जाएगा। ब्लॉक स्तर की समर्पित मोबाइल मेडिकल स्वास्थ्य टीम 


में प्रशिक्षित डॉक्टर और पराचिकित्सक तैनात होंगे।

• टीमें 0-6 आयु समूह के बच्चों की आंगनवाडी केन्द्रों में जांच करने के साथ ही सभी सरकारी और सरकार द्वारा सहायता प्राप्त 


विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की चिकित्सा जांच भई करेगी।

• स्वास्थ्य सुविधाएं जहां प्रसव होगा वहां जन्म से होने वाली कमियों के बारे में नवजातों की जांच की जाएंगी और साथ ही आशा द्वारा 


घर-घर जाकर भी यह किया जाएगा।

• 0-18 वर्ष के लगभग 27 करोड़ बच्चों की चरणबद्ध तरीके से जांच की संभावना है।

यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में लागू होगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आज लोक सभा में यह जानकारी दी।