Saturday 23 February 2013

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक जांच सेवाओं की शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-

• राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य 0-8 आयु समूह के बच्चों के जीवन और जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार लाना है। जन्म के


समय होने वाली कमियों , रोगों आदि की जल्द पहचान के जरिए यह किया जाएगा।

• बाल स्वास्थ्य जांच सेवाओं को मौजूदा विद्यालय स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर विकसित किया गया है और प्रत्येक ब्लॉक में


 तैनात समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य टीमों के जरिए इसे मुहैया कराया जाएगा। ब्लॉक स्तर की समर्पित मोबाइल मेडिकल स्वास्थ्य टीम 


में प्रशिक्षित डॉक्टर और पराचिकित्सक तैनात होंगे।

• टीमें 0-6 आयु समूह के बच्चों की आंगनवाडी केन्द्रों में जांच करने के साथ ही सभी सरकारी और सरकार द्वारा सहायता प्राप्त 


विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की चिकित्सा जांच भई करेगी।

• स्वास्थ्य सुविधाएं जहां प्रसव होगा वहां जन्म से होने वाली कमियों के बारे में नवजातों की जांच की जाएंगी और साथ ही आशा द्वारा 


घर-घर जाकर भी यह किया जाएगा।

• 0-18 वर्ष के लगभग 27 करोड़ बच्चों की चरणबद्ध तरीके से जांच की संभावना है।

यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में लागू होगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आज लोक सभा में यह जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment